Home छत्तीसगढ़ दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर टी-20 वल्र्ड कप जीता टीम...

दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर टी-20 वल्र्ड कप जीता टीम इंडिया ने

62
0

जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
बारबडोस भारत ने बारबडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्गिस्टन ओवल में कप्तान रोहित शर्मा ने फ ाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर 11 साल बाद जीती आईसीसी ट्राफ ी। टांस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। और 20 ओवर में 7 विकेट के खोकर 176 रन बनाए। एक समय भारत के तीन विकेट जल्दी गिर गये थे। ऐसी विकट परिस्थिति में विराट कोहली और अक्षर पटेल ने बेहतरीन पारी खेली। विराट कोहली ने शानदार 76 रन और अक्षर पटेल ने 47 रन बनाए। और वल्र्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ ्रीका की टीम 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई ।और भारत ने 7 रनों से मैच अपने नाम कर लिया ।एक समय दक्षिण अफ ्रीका टीम की जीत पूरी पक्की दिख रही थी। जसप्रीत बुमराह ने 16 ओवर में सिर्फ 4रन दिया और 18 ओवर में 2 रन देकर यान्सन का विकेट लिया और मैच भारत ने जीत लिया ।जसप्रीत बुमराह मैच आंफ दि सीरीज रहे। विराट कोहली मैन आंफ दि मैच रहे भारत का विश्व विजेता बनने के बाद रतनपुर में भी कई जगह आतिशबाजी के साथ सभी क्रिकेट प्रेमियों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here