जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
बेमेतरा जिले में भ्रष्टाचार की अजीबो गरीब मामला सामने आया है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लाक के उमरिया सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक और बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत कर किसानों के नाम से लाखो रुपए का फ र्जीवाड़ा किया गया है। और तो और मृत किसान के नाम से तीन किश्तों में फ र्जी केसीसी लोन के पैसे निकाल लिए हैं। इसका खुलासा होते ही जिले में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि पूरा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति उमरिया के पंजीयन क्रमांक 1271 के प्रबंधक व जिला सहकारी मर्यादित बैंक शाखा दाढ़ी के अधिकारियों की मिली भगत से अलग अलग तरीके से कई धांधली को अंजाम दिया गया है। ग्राम पंचायत बेरा के रहने वाले मृतक किसान सुखदेव पिता तोप सिंह वर्मा की मृत्यु 24 अप्रैल 2021 को बेमेतरा जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। उनके नाम से 2 लाख 46 हजार रुपए तीन किश्तों में केसीसी नाम से लोन निकाला गया है। लेकिन जब वह धान बेचने पहुंचे तो धान बेचने के बाद 1 लाख पचहत्तर हजार पांच सौ तेरह रुपए काट लिया गया। जब पैसे कटने की जानकारी लेने पर उनके होश उड़ गए। वहीं बेरा निवासी फेकू राम साहू जिनका खाता इंडियन ओवरसीज बैंक से ढाई लाख रुपए की केसीसी ली हुई है। लेकिन वहीं बेरा ग्राम पंचायत के 5 किसानों से के सी सी के नाम से लोन निकाला गया है। वहीं कुछ किसानों ने बैंक से नोटिस मिलने के डर से राशि जमा भी कर दिए हैं। इनकी शिकायत पर जिला स्तरीय टीम उमरिया समिति व दाढ़ी बैंक की रुटीन जांच के दौरान भारी भरकम राशि की फ र्जीवाड़ा होने का मामला सामने आया था। 6 सदस्यीय टीम गठित कर कार्यवाही में सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक लालाराम चंद्राकार दाढ़ी बैंक मैनेजर राजू लाल देवांगन, बैंक के दो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उमाशंकर तिवारी अ ललित दिवाकर को बर्खास्त कर दिया गया है। जिला नोडल अधिकारी आर के वारे ने कहा कि मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम गठित कर जांच जारी है।