जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
छाल एसईसीएल विस्फोटक अधिनियम की खुलकर धज्जियां उड़ा रही है, इनकी इस लापरवाही के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, एसईसीएल की इस लापरवाही से निजी वाहन में परिवहन करते समय अगर कोई दुघर्टन घट जाती है तो जानमाल को नुकसान पहुंच सकती है? हम आपक बता दे कि छाल एसईसीएल हमेशा अखबारों की सुर्खियां बनती है, चाहे भू-अर्जन का मामला हो या फिर हजारों वृक्ष की अवैध तरीके से कटाई का मामलों हो ये लोग भ्रष्टाचार, अनियामिता के मामले में अखबारों की सुर्खियां में रहता ही है, आज फिर एकबार विस्फोटक परिवहन के मामले में सुर्खियां बटोर रही है, हम आपको बता दे कि छाल एसईसीएल प्रबंधक शासन की विस्फोटक नियम की धज्जियां उड़ते हुए किराय की वाहन में विस्फोटक लाना ले जाना कर रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिस वाहन में विस्फोटक परिवहन किया जाता है वह वाहन एसईसीएल कंपनी द्वारा अपने अधिकारी को लाने ले जाने के लिए किराय पर लिया गया। जबकि शासन के नियमानुसार विस्फोटक परिवहन के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था की जाती है विस्फोटक परिवहन की जानकारी स्थानीय पुलिस थाना को लिखित में दी जानी होती है। अब सवाल उठता है कि क्या एसईसीएल द्वारा बोलेरो वाहन में विस्फोटक परिवहन की जानकारी पुलिस थाना को दी जाती है? क्या जिस बोलेरो वाहन में विस्फोटक परिवहन की जा रही है वहा वाहन विस्फोटक परिवहन करने के लिए विस्फोटक अधिनियम के तहत निर्मित है? लेकिन इस सब सवालों का जवाब देने वाला एसईसीएल में कोई नहीं है। एसईसीएल कंपनी द्वारा शासन के नियम विरूद्ध जिस प्रकार से विस्फोटक पदार्थ की परिवहन की जा रही है, अगर इस पर जल्द ही रोक नहीं लगाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटन घट सकती है और किसी प्रकार की कोई अनहोनी हो जाती है तो बहुत भयानक जानमाल की हानि हो सकती है।
क्या कहते एसईसीएल के अधिकारी
जब हमने एसईसीएल के मैनेजर डांगी से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास विस्फोटक परिवहन करने के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था है उसी वाहन में विस्फोटक परिवहन किया जाता है, इसके आलावा दूसरे वाहन में विस्फोटक परिवहन नहीं किया जाता है। जब हमने मैंनेजर डांगी को बतया कि बोलेरो क्रमांक सीजी 13 एटी 9813 क्या आप लोगों का वाहन है तो उन्होंने बताया कि इस वाहन को ब्लास्टिंग ऑफिसर रखते हैं। हमने पुन: उनसे पूछा की इसी वाहन में विस्फोटक परिवहन किया जा रहा है तो उन्होंने बताया कि मैं पूछ कर आपको थोड़ी देर में बताता हूं। लेकिन मंैनेजर डांगी ने कुछ नहीं बताया।
चित्र में देखे एसईसीएल की लापरवाही की तस्वीर
एसईसीएल छाल द्वारा बोलेरो क्रमांक सीजी 13 एटी 9813 में एक बड़ा कार्टून रखा हुआ तस्वीर आप लोगों को दिखाई दे रहा होगा ये कार्टून कोई सामान्य कार्टून नहीं है इस कार्टून में खतरनाक बारूद भरा हुआ है। बोलोरे वाहन में जो विस्फोटक भरा कार्टून दिखाई दे रहा है इस विस्फोटक का इस्तेमाल एसईसीएल कंपनी कोयला खदान में विस्फोट करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस कार्टून में बैंच नंबर मात्रा दिनांक सब लिखा हुआ है।