जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत लैलूंगा के ग्राम कुंजारा के बांधापारा से विगत एक सप्ताह पहले बांधापारा निवासी गुनु राम भगत को फ्री में इलाज कराने के नाम पर संतराम बरेठ पिता कुरसो राम बरेठ निवासी पुसौर द्वारा फ्री में ईलाज करा दूंगा बोल कर रायपुर बालाजी हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन कई दिन हो जाने के बाद भी कोई खबर नहीं मिलने से परिवार वाले चिंता करने लगे और गुनु राम भगत की खोज बिन शुरु की गई। किन्तु गुनुराम भगत के पुत्र दिलेश्वर उर्फ दिलो भगत द्वारा रायपुर के सभी हॉस्पिटल और बस स्टैंड तथा रेलवे स्टैण्ड में काफ ी खोज बिन करने के बाद भी गुनुराम भगत का कोई पता नहीं चला। जिससे पुत्र दिलेश्वर भगत द्वारा रायपुर थाना में आवेदन दिया गया है, और वापिस आ कर थाने में गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। जिसके कारण परिवार जन काफ ी चिंता। ऐसे में छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित थाने से आश्वासन दिया है, कि जल्द ही गुनुराम भगत को ढूंढ कर परिवार जनों को सूचना दिए जाने की बात कही गई है। अब यह देखना होगा कि गुनुराम भगत को लेकर जाने वालों के विरूद्ध कुछ कठोर कार्यवाही होगी या फि र उसे यूं ही छोड़ दिया जायेगा यह तो समय आने पर ही पता चल सकेगा। फि लहाल समाचार लिखे जाने तक गुम इंसान का कोई पता सुराग नहीं मिल सका है।