Home छत्तीसगढ़ विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का धरमजयगढ़ में सफल आयोजन

विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का धरमजयगढ़ में सफल आयोजन

564
0

 जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

देश के तर्ज पर आज छत्तीसगढ़ में भी विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा में शासन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें हजारों जनता का खूब समर्थन मिला कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रें स के माध्यम से जनता को सम्बोधन किये। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के जनता को लगभग 35000 करोड़ रूपये के कई विकास परियोजनाओं की आधारशीला रखें। कार्यक्रम धरमजयगढ़ क्लब मैदान में आयोजन किया गया। जिसकी तैयारी एक दिन पहले से की जा रही थी। जिसमें बड़ा टीवी स्क्रीन लगाया गया ताकि जनता प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ सके इस कार्यक्रम में धरमजयगढ़ सहित जिला के कई नेता उपस्थित रहे। भाजपा नेता हरिश्चन्द्र राठिया, मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव, महामंत्री शिशुपाल गुप्ता,अनिल पाण्डेय, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शशि पटेल, बीडीसी वीणा विश्वास,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लीलाम्बर यादव, पार्षद विजय यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी, अरुणधर दीवान, राधेश्याम राठिया, राजेश बेहरा, नीरज अग्रवाल एवं अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुरुआत सभी अतिथियों के स्वागत से हुआ। जिसके बाद हरिश्चन्द्र राठिया, गोकुल यादव, राधेश्याम राठिया, वीणा विश्वास द्वारा जनता को सम्बोधन कर भारत के प्रधानमंत्री के विजन के बारे में सभी को बताया साथ ही 2047 तक विकसित भारत कैसे बनेगा इसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रमों में कई विभागों और योजनाओं का हेल्पडेस्क लगाया गया था। कुछ समय पश्चात प्रधानमंत्री का वीडियो कॉन्फ ्रेंसिंग की शुरुआत हुईं। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ को करोड़ रूपये की सौगात दी गई। साथ ही वर्तमान में डिजिटल भारत कितने तेजी से आगे बढ़ रहा इसमें सबसे बड़ा योगदान यूपीआई का रहा आज यूपीआई घर-घर की जरुरत बन गई है। लोग छोटे-छोटे राशियों का भुगतान के लिए आज यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और यूपीआई आज जनता के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चूका है। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने जनधन खाता देश में किसानों के लिए कितना उपयोगी हो गया है इसके बारे में बताया वही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस के पिछले 70 सालों में सरकार के कमियों का वर्णन किया जिसमें उन्होंने कहा की पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से अगर सरकार द्वारा 1 रूपये जनता के लिए भेजा जाता है तब वास्तविकता में उस व्यक्ति तक पैसा पहुंचते पहुंचते मात्र 15 पैसा मिल पाता है अगर आज कांग्रेस कि सरकार होती तब आज जो भाजपा सरकार द्वारा 10 साल में 34 लाख करोड़ डायरेक्ट बेनिफि ट ट्रांसफर के माध्यम से जनता तक पहुंचा है उसमें से 29 लाख करोड़ कांग्रेस सरकार गायब कर देती वही आज मुद्रा योजना से देश के युवाओं को 28 लाख करोड़ रूपये कि मदद मिली हैं अगर यही कांग्रेस सरकार होती तब 24 लाख करोड़ रूपये गायब हो जाते यही अंतर है कांग्रेस शासन और भाजपा शासन में। आज भाजपा कि सरकार देश में चारों तरफ नयी सड़के बिछाई जा रही नये रेल लाइन बिछाये जा रहे है ये कांग्रेस के शासन में किसी ने कल्पना भी नहीं कि होगी इसी के साथ छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा के लिए योजना का वर्णन भी प्रधानमंत्री द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत घरों के छतों पर सौर प्लेट लगाया जायेगा। जिससे सभी के घरों से बिजली उत्पादन होने लगेगा जो लोग अपने दैनिक जीवन में उपयोग करेंगे और अगर अधिक मात्रा में बिजली उत्पन्न होती हैं तब कि स्तिथि में लोगों द्वारा बिजली सरकार को बेच सकेंगे जिससे साल में उनकी हजारों रूपये कि कमाई होगी। ऐसी और भी कई सारी योजनाओं कि जानकारी देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनने जनपद सीईओ टण्डन, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी जूटे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here