जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विज्ञान विभाग के द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का शानदार आयोजन हुआ। इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा चलित एवम स्थिर मॉडल जैसे डायलिसिस,मनुष्य की उत्पत्ति कैसे हुई,हृदय का चलित मॉडल इत्यादि प्रदर्शित किए गए। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में अभिनव कौशल विकसित करना है। जिसे छात्रों ने बहुत से सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। इस प्रदर्शनी में प्रोफेसर आर.एस. बिंझवार, प्रोफेसर अक्षय सिदार एवम प्रोफेसर संगीता तिर्की ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए मॉडल के प्रदर्शनी एवम प्रश्नोत्तरी के माध्यम से डायलिसिस मॉडल को प्रथम, मनुष्य की उत्पत्ति को द्वितीय स्थान घोषित किए। यह नवोन्मेशी कार्यक्रम प्रोफेसर पूजा साव के मार्गदर्शन में सफ लतापूर्वक संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसबी लकड़ा ने इस प्रदर्शनी की खूब सराहना की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवम कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही।