Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना की जिला स्तरीय बैठक 25 फरवरी, जिला के सेनानी...

छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना की जिला स्तरीय बैठक 25 फरवरी, जिला के सेनानी व प्रदेश के पदाधिकारी होंगे सम्मिलित,10 मार्च को मानव श्रृंखला निर्माण पर होगी अहम चर्चा

46
0

 जोहार छत्तीसगढ़-रायपुर।

विगत वर्षों से छत्तीसगढ़ में क्षेत्रवाद के मुद्दों को लेकर आम छत्तीसगढिय़ा लोगों में छत्तीसगढिय़ावाद का दम भरने वाली संगठन उभर कर आयी छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना। संगठन ने जहां प्रदेश भर में अनेक क्षेत्र में छत्तीसगढिय़ों पर बाहरी लोगों के द्वारा हो रहे शोषण के खिलाफ जोरदार मुहिम चलाया। वहीं प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी अहम भूमिका निभाती आ रही है। वहीं पर बात करें जहां पर लोगों के साथ अन्याय होती है वहां न्याय दिलाने के लिए छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना कि भूमिका है और एक नई शक्ति के रूप में छत्तीसगढ़ में विकसित भी हो रही कि है बात करते हैं छत्तीसगढ़ में हसदेव बचाओ की तो यह अकेला एक ऐसा छत्तीसगढ़ी पार्टी है जो हसदेव बचाओ के लिए निरंतर प्रयास कर रही है इसी कड़ी में,10 मार्च मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर तैयारी पर भी अहम चर्चा होने की बात भी कहीं गई है। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के नव पदस्थ जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र निर्मलकर ने बताया कि 25 फ रवरी 2024 को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाये जाएंगे वहीं नए पदाधिकारी का भी चयन किया जाएगा जिसमें पूरे रायपुर जिले सहित छत्तीसगढ़ से विशेष अतिथियों कभी आगमन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here