जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में विगत 63 वर्ष से सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा समारोह उत्सव मनाया जा रहा है। यहां की दशहरा आसपास से नहीं पूरे प्रदेश स्तर में ख्याति प्राप्त है। यहां पूजा तांत्रिक पद्धति से की जाती है। वही प्रतिदिन राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाती है। अंतिम दिवस दसवीं के दिन रात्रि 9:00 बजे से भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाता है। इस वर्ष 64 वां वर्ष है, जिसे और भी भव्य रूप से मनाने विगत दिनों बैठक कर समिति की गठन की गई है। जिसमें वीरेंद्र शर्मा अध्यक्ष एवं श्यामल पुरकायस्थ को सचिव बनाया गया है बाकी कार्यकारिणी पिछले वर्ष की भांति यथावत रहेगी। यह सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा समारोह पूर्ण रूप से दानदाताओं के सहयोग से ही आयोजित होती है इस वर्ष भी समिति द्वारा दानदाताओं से सहयोग लिया जा रहा है। जिसमें दानदाता खुले मन से आयोजन की प्रशंसा करते हुए सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि यह आयोजन धरमजयगढ़ के हृदय स्थल क्लब प्रांगण दशहरा मैदान में संपन्न होती है।