जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
वनकर्मियों से मारपीट करने वाला आरोपी बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार 14 नवम्बर 2022 को वन विकास निगम परियोजना परिक्षेत्र बेलगहना की रेंजर चन्द्राणी बन्दे एवं वन विभाग के अन्य लोग तलाशी वारंट पर रेड कार्यवाही हेतु ग्राम करवा गये हुये थे। जहां आरोपी राजीव पात्रे उर्फ राजू पर रेड कार्यवाही करने के दौरान आरोपी राजू पात्रे द्वारा तलाशी वारंट को फ ाडकर अश्लीली गाली गुप्तार करते हुये शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर वनकर्मियों पर टंगिया से हमला कर जान मारने की धमकी देते हुये वनकर्मियों को मारपीट कर चोट पहुंचाया था। उक्त मामले में चौकी बेलगहना में आरोपी राजीव पात्रे उर्फ राजू के विरूद्ध अपराध कमांक 911/2022 धारा 294,186,353,332,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। वन विभाग द्वारा भी वन अपराध से संबंधित धाराओं में आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण का आरोपी घटना के बाद से फ रार हो गया था। जिसकी बेलगहना पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। जो वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन पर 30 नवम्बर 2022 को आरोपी के तलाश के दौरान बेलगहना पुलिस द्वारा रेड कर आरोपी राजीव पात्रे उर्फ राजू पिता विरेन्द्र पात्रे उम्र 35 साल निवासी करवा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छग को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल, आरक्षक सत्येन्द्र राजपुत, अब्दुल फि रोज खान की विशेष योगदान रहा।