जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के चारों ओर की सड़क का बूरा हाल हो गया है सड़क का बूरा हाल देख मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। जिला कलेक्टर सड़क को लेकर एक्शन मोड़ पर है। अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है किसी भी हाल में सड़क निर्माण करवाना प्रशासन की मजबूरी हो गया है। और इसका फायदा श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के ठेकेदार खुलकर ले रहे हैं। इन ठेकेदारों के लिए शासकीय नियम कानून भी लागू नहीं हो रहा है। ठेकेदार को जो मन में आये वही कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन इनके सामने घूटने टेक बैंठे हैं। सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा कहीं से भी चाहे वाह वन विभाग की वन भूमि हो या फिर राजस्व की शासकीय भूमि हो कहीं से भी मिट्टी मुरूम की खुदाई कर ले रहे हैं। जबकि मिट्टी मुरूम गिट्टी की खुदाई करने के लिए इनको माईंग विभाग से अनुमति लेने की जरूरत होती है। लेकिन श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के ठेकेदारों ने तो बिना परमिशन के ही जहां तहां से मिट्टी मुरूम की खुदाई कर ले रहे हैं। इनके द्वारा खोदे जा रहे गढडे के कारण कई बड़े-बड़े पड़े धरासाई होने के कगार पर है। इनकी शिकायत करने पर अधिकारी भी चुप होकर बैठ जा रहे हैं इससे तो ऐसा लगता है कि इनके सामने धरमजयगढ़ के बड़े-बड़े अधिकारियों की नहीं चलती है। जिसका नतीजा है कि इनके द्वारा रेत, मिट्टी, गिट्टी की कोई अनुमति लेने की जरूरत पड़ी है। जहां पा रहे हैं वहीं से निकाल ले रहे हैं। अब सवाल उठता है कि अगर इनके सामने अधिकारियों की चलती तो फिर श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के ठेकेदार द्वारा खुलेआम वन विभाग और राजस्व की भूमि से बिना अनुमति के अवैध तरीके से उत्खनन नहीं करते और अवैध उत्खनन करने वालों पर ये अधिकारी कार्यवाही करते। अब देखने वाली बात होगी कि इनके अवैध कामों पर रोक लगाते हैं या फिर इनको ऐसा करने की खुली छूट जारी रहता है यह तो आने वाले समय ही बतायेगा।