जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
बेजा कब्जा से भड़के पार्षद पवन अग्रवाल ने कुछ दिन पहले बस स्टैंड को दूसरे जगह करने की मांग की थी। जिसे जोहार छत्तीसगढ़ में प्रकाशित किया गया था। छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने पार्षद की मांग को स्वीकृति दे दी है। नए बस स्टैंड के लिए धान मंडी के पास जगह चिन्हाकित किया गया है। बता दें कि पवन अग्रवाल नगर पंचायत धरमजयगढ़ वार्ड क्रमांक 11 से कांग्रेस पार्टी से पार्षद चुने गए हैं। बहुत ही मिलनसार एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी पवन हमेशा जनहित के मुद्दे को उठाते रहते हैं। वहीं मुख्यमंत्री के बहुत ही करीबी नेता माने जाते हैं। धरमजयगढ़ बस स्टैंड में बढ़ रहे बेजा कब्जे के कारण बसों को अंदर आने जाने में परेशानी होती है। वहीं छोटे वाहनों को भी परेशानी होती है। इसलिए बस स्टैंड में और दुकान निर्माण कर दिया जाए या सभी दुकानदारों को अपने सामने 15-15 फि ट बढ़ाने की अनुमति दी जाए, और बस स्टैंड को दूसरे जगह किया जाए। जनहित के इस मांग को शासन ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल स्वीकृति दे दी है। वहीं स्थल पर प्रस्तावित कर दिया गया है। धान खरीदी केंद्र रायगढ़ रोड के पास भव्य सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड बनेगा। इस स्वीकृति के बाद बस स्टैंड के दुकानदारों के चेहरे पर खुशी छा गई है। वहीं छोटे ठेला, गुमटी वालों के चेहरे में चिंता दिखाई दे रही है। 1 अप्रैल से ही बस नए बस स्टैंड में रुकेगी। जब तक नया बस स्टैंड नहीं बन जाता तब तक धान मंडी में ही अस्थायी बस स्टैंड रहेगा। हो.स.