Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेत्री राशि महिलांग पर धोखाधड़ी एवं अपहरण का लगा आरोप, एफआईआर...

कांग्रेस नेत्री राशि महिलांग पर धोखाधड़ी एवं अपहरण का लगा आरोप, एफआईआर दर्ज करने की मांग

56
0


द्वारा मानिक गुप्ता
जोहार छत्तीसगढ़-महासमुंद।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री राशि महिलांग के खिलाफ धोखाधड़ी, अपहरण और अनुचित दबाव डालकर रिपोर्ट वापसी की पत्र में हस्ताक्षर करवाए जाने पर एफ आईआर दर्ज किए जाने की मांग पीडि़त शिक्षिका द्वारा स्थानीय कोतवाली पुलिस से की गई है। स्थानीय नयापारा वार्ड क्रमांक 04 निवासी सुश्री गीता गोहिया पिता स्वर्गीय जीवनलाल गोहिया शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्टेशन पारा महासमुंद में शिक्षिका है। शिक्षिका गीता ने बैंक लोन से एक मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एमके 0863 क्रय की थी। राशि महिलांग द्वारा उक्त कार को 574747 रुपए में क्रय करने का पक्का सौदा कर गीता को 10 हजार रूपये नगद देने के साथ बैंक का फ ीस बकाया 564747 रुपए का भुगतान स्वयं के द्वारा 10537 रुपए की कुल 69 मासिक किश्तों में करना स्वीकारते हुए 22 जनवरी 2020 को अनुबंध पत्र भी निष्पादित करा ली गई। लेकिन महिलांग द्वारा किश्त की अदायगी ना किए जाने पर गीता गोहिया के वेतन से बैंक ऋ ण की वसूली होती आ रही है इस दौरान जब भी गीता गोहिया महिलांग से बैंक की राशि जमा करने को कहती तो उसे महिलांग जल्दी और एकमुश्त रकम अदा कर देने का बात कह कर टरका देती थी। यह सिलसिला 10 फ रवरी 2020 से 10 फ रवरी 2022 तक लगातार चलता रहा। सुश्री गोहिया ने महिलांग पर उक्त स्विफ्ट कार को ही गायब करने का आरोप भी लगाई और बीते 9 मार्च को थाने में लिखित पत्र देकर महिलांग के खिेे उसे रोककर स्कूटी की चाबी छीन ली तथा राशि महिलांग द्वारा उसे जबरदस्ती सफारी वाहन में बिठाकर अपने घर ले गई जहां पर उससे 9 मार्च को की गई रिपोर्ट वापसी से पत्र पर दबाव डालकर हस्ताक्षर कराया गया तथा जान से मारने की धमकी देकर थाने ले जाकर रिपोर्ट वापसी का पत्र प्रस्तुत करवाया गया है। सुश्री गीता के अनुसार महिलांग के साथ चारों युवकों को देखने पर पहचान लेगी। महिलांग से छूटकर गीता पुन: थाने पहुंची और लिखित में जानमाल तथा आबरू को खतरा होने की आशंका के साथ अपहरण के घटना पर भी एफ आईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here