Home छत्तीसगढ़ अवैध कोयला परिवहन करते स्वराज माजदा वाहन सहित एक व्यक्ति को रतनपुर...

अवैध कोयला परिवहन करते स्वराज माजदा वाहन सहित एक व्यक्ति को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

133
0


ताहिर अली
जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।

रतनपुर में अवैध कोयला परिवहन करते एक व्यक्ति रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 04 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को सूचना मिली कि पाली जिला कोरबा की तरफ से एक स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 28 सी 0131 में अवैध रूप से चोरी का कोयला आ रहा है। जिसकी तस्दीक व सूचना पर कार्यवाही करने हेतु उन्होंने रतनपुर थाना प्रभारी को आदेश दिये। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरविन्दर सिंह एवं सउनि जितेन्द्र यादव आरक्षक रामलाल सोनवानी, दीपक मरावी,सचिन तिवारी बेलतरा पहुंचे जहां जागेन्द्र कश्यप के बंद पड़े कोल डिपो के बाहर उक्त स्वराज माजदा वाहन आते दिखा जिसे रोक कर उसके ड्रायवर चन्द्रकान्त से गाड़ी में लोड कोयले के सबंध में पूछताछ की गई। तो उसने कोई भी पेपर कोयले के संबंध में पेश नहीं किया एवं गोलमोल जवाब देता रहा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने आकाश सिंघल, रोहित, एवं अजय सिंह पिता प्रदीप सिंह के लिये काम करना बताया मामले में कोई भी वैध दस्तावेज कोयले के सबंध में पेश न करने पर 09 टन स्टीम कोयले कीमती लगभग 63000 रूपये एवं माजदा वाहन क्रमांक सीजी 28 सी 0131 कीमती लगभग 600000 जुमला कीमती 663000 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी ट्रकड्रायवर को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया। कोयले के इस घोटाले में अन्य लोगों से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here