Home छत्तीसगढ़ तीन किलो गांजा सहित तस्कर एवं परिवहन प्रयुक्त वाहन जप्त

तीन किलो गांजा सहित तस्कर एवं परिवहन प्रयुक्त वाहन जप्त

77
0

ताहिर अली

जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
बिलासपुर के गांजा तस्कर रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के मार्गदर्शन में रतनपुर पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। विगतकुछ दिनों से रतनपुर पुलिस लगातार नशीले पदार्थों के व्यापार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी अभियान के तहत् आज पुन: पुलिस अधीक्षक के मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एसडीओपी कोटा आशिष अरोरा के दिशानिर्देश पर थाना रतनपुर पुलिस के द्वाराअवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो युवकों को 03 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित परिवहन में प्रयुक्त वाहन के पकड़ा गया है। 04 फरवरी 2022 को मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन के संबंध में मिली सूचना पर रतनपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए। थाना प्रभारी निरीक्षक.हरविंदर सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह, आरक्षक रामलाल सोनवानीए दीपक मरावी, सचिन तिवारी, कीर्ति पैंकरा के टीमगठित कर रेड कार्यवाही कर लखराम शराब भ_ी के सामने घेराबंदी कर वाहन मोटर सायकल हीरो पेशन प्रो क्र. सीजी 10 एनबी 6250 में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे। सरकंडा निवासी अशोक पटेल पिता फि रंगी पटेल उम्र 35 साल साकिन ग्राम हरदीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छग, विजय भोई पिताधन्नू लाल भोई उम्र 27 साल साकिन ग्राम हरदीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छग को 03 किलोग्राम गांजा तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल हीरो पेशन प्रो सीजी 10 एन 6250 एवं 02 नग मोबाईल सहित टोटल कुल कीमती 65,550 रूपये का जप्त कर थाना रतनपुर में अपराध क्र 59/22 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। 29 जनवरी को भी रतनपुर पुलिस द्वारा बिहार निवासी गांजा तस्कर से10 किलो गांजा जप्त कर कार्यवाही की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here