Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बताएं कि हम कहां से लाए रायल्टी पर्ची – टीकाराम...

मुख्यमंत्री बताएं कि हम कहां से लाए रायल्टी पर्ची – टीकाराम पटेल

94
0


 जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर के निकट से बहने वाली मांड नदी से यहां रेत की सप्लाई पूरे शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में होता है। रेत की आवश्यकता आजकल हर जगह पड़ती है क्योंकि हर जगह पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। जिसमें शासकीय एवं निजी कार्य सम्मिलित हैं। हमारे यहां पिछले कई वर्षों से रेत खदान की नीलामी नही हो रही है और रायल्टी पर्ची की कोई सुविधा नहीं है। उक्त प्रश्न प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य एवं नगर पंचायत धरमजयगढ़ के पार्षद ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है। उन्होंने कहा कि रेत सप्लाई करने वाला और रेत खरीदने वाला रायल्टी देने के लिए तैयार हैं। लेकिन शासन प्रशासन रायल्टी की सुविधा उपलब्ध कराये। पटेल ने कहा कि जीवनदायिनी महानदी धरमजयगढ़ विकासखंड में शुरू से लेकर अंत तक बहती है और यह विभिन्न गांव होते हुए शहर के मध्य से यह खरसिया की ओर जाती है। इस नदी से बहुतायत मात्रा में रेत निकाले जाते हैं यहां बताना लाजिमी होगा कि पत्थलगांव के पास किलकिला ठाकुरपोंड़ी, बालकपोंड़ी, सासकोबा, गनपतपुर ऐसे कई जगह है जहां से रेत निकाले जाते हैं। धरमजयगढ़ में डोंगाघाट से बहुतायत मात्रा रेत निकाली जाती है। जिसमें शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण भी यहां से रेत निकाल कर अपना कार्य करते हैं आगे की ओर खड़गांव, सिथरा, कूड़ेकेला, मुनुंद ऐसे कई स्थानों से रेत निकाल कर शासकीय बिल्डिंगों में सप्लाई की जाती है। और निजी मकानों के लिए भी रेत उपयोग में लाया जाता है। हर कोई रेत सप्लायर से बात करने पर वह कहता है कि हम रायल्टी देने के लिए तैयार है लेकिन शासन-प्रशासन इसकी व्यवस्था शीघ्र करे, और अगर रायल्टी की व्यवस्था नहीं कर सकती तो लोगों को परेशान करना बंद कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here