जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत नरकालो और फ तेहपुर गांव में करीब एक सप्ताह से एक नर हाथी विचरण कर रहा है जिसे लेकर क्षेत्रीय किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर साफ नजर आ रही है।बता दें जानकारी मुताबिक धरमजयगढ़ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत नरकालों एवं फ तेहपुर क्षेत्र में एक नर दंतैल हाथी का उत्पात लगातार जारी है रोजाना हाथी गांव किनारे आ रहा है और खेत व बाड़ी में लगाए गए किसानों के फ सल को रौंद कर नुकसान पहुंचा रहा है साथ ही जीवन का खतरा भी बना हुआ है।
जिस तरह से हाथी सुबह और शाम जंगल से निकलकर गांव किनारे आ धमक रहा है एक जानकारी के अनुसार गांव में सप्ताहभर के अंदर 8 से 10 किसानों के फ सल को हाथी नुकसान किया है ऐसे में गांववासी उत्पाती नर दंतैल हाथी की आमद को लेकर परेशान हैं। हालांकि वन विभाग की ओर से हाथी से नुकसानी व जनहानि को लेकर हर संभव उपाय करने की बात कही जा रही है लेकिन धरातल पर हालात कुछ और ही बयां कर रही है। फि लहाल हाथी के उत्पात से क्षेत्रवासी परेशान है।