Home छत्तीसगढ़ कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रायगढ़ जिले में नाइट कर्फ्यू, कलेक्टर ने...

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रायगढ़ जिले में नाइट कर्फ्यू, कलेक्टर ने जारी किया दिशानिर्देश

82
0


जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों  को देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में नाईट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। सभी स्कूल व आंगनबाड़ी बन्द रहेंगे। सोशल डिस्टनसिंग का पालन अनिवार्य होगा। रेस्टोरेंट के संचालन को रात 9 बजे तक ही अनुमति रहेगी। सैलून और ब्यूटी पार्लर्स फ़िलहाल रहेंगे प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। नाईट कर्फ़्यू सहित नई गाईड लाईन के आदेश आज रात से ही प्रभावशील होगा। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक केवल आपातकालीन सेवाओं को ही  अनुमति रहेगी। मास्क के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर  सख़्ती बरती जाएगी। जिले के सभी बाॅर्डर्स पर  सघन जांच होगी। सभी उद्योगों को परिसर में ही क्वारेन्टीन सेंटर्स बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here