Home देश रुपया 12 पैसे टूटकर 74.16 पर खुला

रुपया 12 पैसे टूटकर 74.16 पर खुला

126
0

मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में भारी ‎‎गिरावट ए‎शियाई बाजारों में आई कमजोरी से रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर होकर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 74.16 के स्तर पर खुला है। वहीं कल मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर होकर 74.05 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि रुपए की कीमत इसकी डॉलर के तुलना में मांग एवं आपूर्ति से तय होती है। वहीं देश के आयात एवं निर्यात का भी इस पर असर पड़ता है।

हर देश अपने विदेशी मुद्रा का भंडार रखता है। इससे वह देश के आयात होने वाले सामानों का भुगतान करता है। वहीं देश में अपनी जरूरत का करीब 80 फीसदी क्रूड ऑयल का आयात करना पड़ता है। इसमें भारत को काफी ज्यादा डालर खर्च करना पड़ता है। यह देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बनाता है, जिसका असर रुपए की कीमत पर पड़ता है। अगर डॉलर महंगा होगा, तो हमें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है, और अगर डॉलर सस्ता हो तो थोड़ी राहत मिल जाती है। इस‎लिए डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति बदलती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here