Home देश गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार

208
0

मुंबई । वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के शेयरों को हुए नुकसान की वजह से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 500 अंक गिर गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 449.72 अंक की गिरावट के साथ 59,217.88 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,626.80 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 647 शेयरों में तेजी आई, 1069 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,032.58 अंक के लाभ में रहा।

क्रूड ऑयल में तेजी से शेयर बाजार प्रभावित हुआ। तीन साल में पहली बार कच्चा तेल 80 डॉलर के पार पहुंच गया है। गोल्डमैन सैक्स ने चीन की आर्थिक वृद्धि का अनुमान भी घटा दिया है। साथ ही अमेरिकी 10 वर्षीय बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा। पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। लगातार तेजी बना रहे सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट आई थी। सेंसेक्स 410.28 अंकों की गिरावट के साथ 59,667.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 106.50 अंक की गिरावट के साथ 17,748.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here