Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का खिताब लगातार दूसरी बार कवर्धा सुपर किंग्स...

छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का खिताब लगातार दूसरी बार कवर्धा सुपर किंग्स ने जीता

88
0

जोहार छत्तीसगढ़-बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग पुरुष वर्ग के 10 वे संस्करण संजय तरण पुष्कर ग्रीन पार्क खेल मैदान मुंगेली नाका बिलासपुर में आयोजित चैंपियन ट्रॉफी का खिताब लगातर दूसरी बार कवर्धा सुपर किंग ने हरिकेन मुंगेली को फाइव फाइव रेड मे 1 अंको से हराकर चैंपियन बना प्रो कबड्डी की तर्ज पर आयोजित यह प्रतियोगिता पुरुष खिलाडिय़ों को एक नई ऊंचाई देना जिला कबड्डी संघ बिलासपुर का लक्ष्य है इस संबंध में जानकारी देते हुए एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया की जिला कबड्डी संघ बिलासपुर व नगर कबड्डी संघ की मेजबानी में 15 से 18 मई 2025 तक चार दिवसीय रात्रिकालीन पुरुष प्रो छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन ग्रीन पार्क खेल मैदान मुंगेली नाका में किया गया इस प्रतियोगिता में पहली बार मैच के दौरान खिलाडिय़ों के लिए रिवीव सुविधा उपलब्ध आयोजन समिति द्वारा किया गया हैं प्रतियोगिता में 8 टीम शामिल थी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बहुत रोमांचक रहा मैच 34-34 अंको पर समाप्त हुवा कबड्डी खेल नियम से दोनों टीम का फैसला 5-5 रेड पर हुवा कवर्धा सुपर किंग्स ने 6 -5 के मुकाबले मुंगेली को 1 अंको से हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बना इससे पहले सेमीफाइनल मे मैच मुंगेली विरुद्ध गोंडवाना पथरिया के मध्य खेला गया जो 29-29 अंको पर समाप्त हुवा 5-5 रेड में हरिकेन मुंगेली ने 6-4 के मुकाबले 2 अंको से पथरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था दूसरा सेमीफाइनल मैच कवर्धा सुपर किंग्स विरुद्ध बलौदा बाजार के मध्य खेला गया जिसमे कवर्धा ने बलौदाबाजार को 32-32 के मुकाबले 1 अंको से हराकर फाइनल में पंहुचा था जब से छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन जिला कबड्डी संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है तब से लेकर आजतक छत्तीसगढ़ की खिलाडिय़ों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल रहा है और मैडल जीतकर बिलासपुर जिले के साथ छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन कर रहे है दिसंबर माह मे अलग अलग जिले मे पुरुष खिलाडिय़ों के लिए ट्रायल रखा गया था जिसमे चयनित खिलाडी इस प्रतियोगिता मे भाग लिए थे छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों दिल्ली, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश व ओडि़सा की बेस्ट दो-दो खिलाडिय़ों को प्रत्येक टीम जगह दी गई है इन खिलाडिय़ों को शामिल करने का मुख्य उद्देश्य अच्छे खिलाडिय़ों के साथ मैच खेलकर अपनी स्कील कौशल पर काम करना है ताकि राष्ट्रीय स्तर पर इन खिलाडिय़ों के साथ मैच होने पर निडर होकर खेले और छत्तीसगढ़ राज्य के लिए मेडल जीते छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग पुरुष वर्ग में 8 टीमो के मध्य लीग मैच आयोजित किया गया ऊपर की चार टीम सेमिफाइनल के लिए क्वालीफाई किया टोटल 96 पुरुष खिलाड़ी, 8 कोच व 8 मैनेजर टीम मे शामिल थे 16 निर्णायक छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ से चयनित निर्णायक मैच में निर्णायक की भूमिका निभाए मंच संचालन डॉ. सुरेश शुक्ला व डॉ. शंकर यादव ने किया मैच में कमेंट्री राजकुमार राज, बंधन सिंह राज व भारत राज ने किया समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री व बिलासपुर सांसद तोखन साहू, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, फील ग्रुप चेयरमैन प्रवीण झा, संजीवीनी हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. विनोद तिवारी डॉ. ललित माखीजा ने विजेता टीम कवर्धा सुपर किंग्स को प्रथम पुरुष्कार 100000 व ट्रॉफी, द्वितीय पुरुस्कार उपविजेता टीम हरिकेन पैसन मुंगेली को 71000 व ट्रॉफी तृतीय पुरुष्कार तीसरे स्थान पर रही टीम बलौदाबाजार वारियर्स को 51000 व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरुष्कार गोंडवाना फाइटर पथरिया को 31000 ट्रॉफी प्रदान किया गया इसके अलावा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कवर्धा सुपर किंग्स के प्रो कबड्डी खिलाड़ी केशव गुज्जर को 21000 व ट्रॉफी बेस्ट रेडर मुंगेली टीम के सचिन को 15000 व ट्रॉफी, बेस्ट लेफ्ट कार्नर कवर्धा किंग्स के हिमांशु को 5100 व ट्रॉफी बेस्ट राइट कार्नर मुंगेली टीम के नितेश साहू को 5100 व ट्रॉफी, बेस्ट लेफ्ट कवर गोंडवाना फाइटर पथरिया के रवि साहू को 5100 व ट्रॉफी व बेस्ट राइट कवर मुंगेली टीम के फूलचंद को 5100 व ट्रॉफी दिया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैयरमेन हेमंत यादव आयोजन समिति अध्यक्ष जीवन मिश्रा, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव प्रदीप यादव, जिला खेल अधिकारी अवधराम चंद्राकर,पूर्व मंडल अध्यक्ष अजित सिंह भोगल,व्यायाम शिक्षक के पी कश्यप,आनंद सिंह बास्केटबॉल कोच,रामकुमार टंडन,महेन्द्र पटेल,धनी राम यादव, राकेश बातवे, आशीष मिश्रा,बलवंत झा, राकेश देवागन,बद्री राजपूत, जितेंद्र मिश्रा, कौशल कश्यप आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here