Home छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की दबंग लेडी सिंगम शिल्पा दुबे ने अकलतरा क्षेत्र में...

आबकारी विभाग की दबंग लेडी सिंगम शिल्पा दुबे ने अकलतरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई

209
0

जोहार छत्तीसगढ़-जांजगीर-चांपा।
आबकारी विभाग की दबंग लेडी सिंगम शिल्पा दुबे के नेतृत्व में अकलतरा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। आबकारी वृत अकलतरा के अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में 19 लीटर महुआ शराब जब्त की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह लोग लगातार अवध शराब की बिक्री में सम्मिलित थे। जांजगीर चांपा कलेक्टर के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर चांपा में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब भंडारण पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी उपनिरीक्षक शिल्पा दुबे और मुख्य आरक्षक अनवर मेमन ने ग्राम खटोला और नगर पालिका परिषद अकलतरा में छापेमारी की। ग्राम खटोला में आरोपी हरिप सिंह के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरी में भरा 12 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। इसी तरह नगर पालिका परिषद अकलतरा वार्ड नंबर 13 में आरोपी संजय कुमार राय के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरी में भरी 7 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2) एवं 59(क) के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया। आबकारी उपनिरीक्षक शिल्पा दुबे ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आबकारी उपनिरीक्षक शिल्पा दुबे की दबंग कार्रवाई से अकलतरा क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। लोग शिल्पा दुबे की दबंग कार्रवाई की प्रशंसा कर रहे हैं और उन्हें दबंग लेडी सिंगम के नाम से जाना जाता है। शिल्पा दुबे की कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में खौफ का माहौल है और लोग उनकी कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। शिल्पा दुबे ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करना है और वह लगातार इस दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई से न केवल अपराध कम होगा बल्कि समाज में भी सुधार होगा और लोगों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिलेगा। आबकारी उपनिरीक्षक शिल्पा दुबे की इस कार्रवाई से अकलतरा क्षेत्र के लोगों में एक नई उम्मीद जगी है और लोग उनकी कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। शिल्पा दुबे की दबंग कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में खौफ का माहौल है और लोग उनकी कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here