Home देश पंजाब के नए मंत्रियों के शपथग्रहण से पहले पेंच

पंजाब के नए मंत्रियों के शपथग्रहण से पहले पेंच

48
0

पंजाब के नए मंत्री आज शपथ लेंगे। रविवार शाम 4.30 बजे चंडीगढ़ में शपथग्रहण समारोह रखा गया है। हालांकि, इससे पहले ही नया पेंच फंस गया है। नए मंत्रिमंडल में शामिल राणा गुरजीत के नाम का विरोध हो गया है। पंजाब के दोआबा क्षेत्र के विधायकों ने इसका विरोध किया है। राणा गुरजीत कैप्टन सरकार की कैबिनेट में थे। तब उनकी रेत खनन में भूमिका के आरोप लगे थे। फिर राहुल गांधी की मंजूरी के बाद कैप्टन ने राणा का इस्तीफा लिया था। नई स्थिति को लेकर CM चरणजीत चन्नी की शनिवार देर रात तक कांग्रेस हाईकमान से बात होती रही। चन्नी मंत्रिमंडल के नए चेहरों की अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। फिर भी जो लिस्ट बाहर आई, उसके बाद कांग्रेस के अंदर ही खींचतान शुरू हाे गई है। राणा की जगह काका रणदीप सिंह नाभा का नाम सामने आ रहा है।

अभी तक चन्नी मंत्रिमंडल का जो स्वरूप सामने आया है, उसमें 6 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बनेंगे। पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन भी किया गया है। मंत्रियों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है। अंतिम सूची में जिन नामों पर मुहर लगी, उनमें 8 कैप्टन सरकार के समय कैबिनेट में थे, जिनकी अब वापसी हो गई है। हालांकि, कैप्टन के करीबी 6 की छुट्‌टी कर दी गई है। लंबे मंथन के बाद शनिवार को नए CM चरणजीत सिंह चन्नी ने गवर्नर बीएल पुरोहित से मुलाकात की थी और उन्हें आज का समय मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here