कोरबा कोरबा जिले की कुसमुण्डा पुलिस ने एम्प्लीफायर व ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी करने के आरोप में दो व्यक्ति को पकड़ा हैं। कुसमुण्डा टीआई लीलाधर राठौर ने बताया कि मोलाराम साहू निवासी आनंदनगर भैरोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा विसर्जन में इसका डीजे बुकिंग में गया था। विसर्जन के बाद शाम 7 बजे घर के सामने डीजे को बंद कर पीकअप में एम्प्लीफायर व बॉक्स को अच्छी तरह से तिरपाल से ढंक कर घर के सामने ही रखा था। 18 सितंबर को सुबह करीब 7 बजे डीजे बुकिंग के लिये पीकअप में लगे तिरपाल को खोला तो आहुजा कंपनी का 400 वाट का बड़ा एम्प्लीफायर गायब मिला। इसी तरह पड़ोसी बंधन सिंह पटेल के ट्रेक्टर में लगा हुआ पावर जोन कंपनी का बैटरी भी चोरी हो गया। करीब 25000 रुपये कीमती दोनों सामानों की चोरी के आरोपियों को तलाशना शुरू किया गया। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आनंदनगर निवासी रोशनदास महंत व हीरा केंवट एम्प्लीफायर व ट्रेक्टर की बैटरी बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल संदेहियों को पकड़कर पूछताछ में एम्प्लीफायर तथा ट्रेक्टर से बैटरी चोरी करना स्वीकार किया। इनकी निशानदेही पर खोलार नाला के पास झाड़ियों में छुपा कर रखे गए एम्प्लीफायर व बैटरी को जब्त किया गया। इस कार्यवाही में टीआई के मार्गदर्शन में एएसआई परमेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आरक्षक संजय तिवारी, संजय बर्मन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।