Home छत्तीसगढ़ हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे विधायक मोहितराम केरकेट्टा...

हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने परिजनों मिलकर दिया हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

27
0

कोरबा  कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में लगभग 15 दिनों से 40 हांथीयों का दल विचरण कर रहा है। हांथीयों के दल ने ग्राम अमझर में एक ग्रामीण के घर को ध्वस्त कर एक महिला को रौंद कर मौत के घाट उतार दिया था। क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। विधायक के साथ वन अधिकारियों के साथ वन अमला भी मौजूद रहा।

       विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई। विधायक मोहित केरकेट्टा ने पसान के वन परिक्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान को पीड़ित परिवार के नुकसान हुए घर तथा मृत्यु पर जल्द से जल्द मुआवजे की राशि दिलाने की बात कही साथ ही वन अधिकारियों को कहा कि क्षेत्र में हांथीयों के दल को जल्द से जल्द अन्यत्र जगह खदेड़ने की तैयारी करें। ताकि क्षेत्र की जनता भय में न रहें।

*विधायक जहाँ पहुंचे वहां आसपास हांथीयों का दल कर रहा विचरण, वन अमला रहा मुस्तैद

        अमझर में हुई घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा पीड़ित परिवार से मिलने अमझर गाँव पहुंचे थे वहां पर हांथीयों के दल ने लगभग 15 दिनों से अपना डेरा जमाए हुए हैं। बता दें कटघोरा वनमंडल के पसान वनपरिक्षेत्र के अमझर, लैंगि, पोड़ीकला ग्राम पंचायत मे इन दिनों लगभग 15 दिनो से 35 से 40 हाथियो का दल विचरण कर रहा है। और जम के उत्पाद भी मचा रहा है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीण काफी डरे एवं सहमे हुए है। ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है लगभग दर्जनो लोगो के आशियाने उजड़ चुके है एवं काफी मात्रा मे किसानो की फसल धान, मक्का को हांथीयों के दल ने बर्बाद कर दिया है। विधायक मोहितराम केरकेट्टा के पहुंचने पर वन अमला हांथीयों से सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here