Home छत्तीसगढ़ रात्रि गश्त पर निकले कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सोनवानी...

रात्रि गश्त पर निकले कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सोनवानी को जारी किया कारण बताओ नोटिस

18
0

कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल रात्रि जिले के आकस्मिक भ्रमण पर निकले। आकस्मिक भ्रमण के दौरान थाना उरगा क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में वाहनों का लंबा जाम लगा पाया। जिसे भोजराम पटेल द्वारा स्वयं एवं अपने ड्राइवर तथा गनमैन के सहयोग से क्लियर करा कर आवागमन बहाल कराया। इसके पश्चात थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान थाना के अभिलेखों का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सनत सोनवानी अनुपस्थित मिले। उपनिरीक्षक भावना खंडारे थाने में उपस्थित मिली। सीसीटीएनएस ऑपरेटर द्वारा सीसीटीएनएस कार्य करते पाए जाने पर उससे बातचीत कर प्रोत्साहित किया। इसके बाद थाना कोतवाली क्षेत्र में गश्त की स्थिति का जायजा लिया। 1 पॉइंट पर गश्त पर लगे कर्मचारी नहीं पहुंचे थे, पूर्व में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि रात्रि गश्त रवाना करने के पश्चात थाना छोड़े किंतु थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा स्वयं रात्रि गश्त रवाना नहीं किया गया इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा थाना प्रभारी सनत सोनवानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। ड्यूटी पर उपस्थित उप निरीक्षक भावना खंडारे को सही समय पर गश्त पर रवाना करने के निर्देश दिए। साथ ही गश्त पॉइंट पर कर्मचारी के नहीं पहुंचने पर भी रात्रि गश्त अधिकारी द्वारा अनुपस्थिति दर्ज नहीं किए जाने पर फटकार लगाते हुए रात्रि गश्त अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here