Home छत्तीसगढ़ आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचे विधायक केरकेट्टा

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचे विधायक केरकेट्टा

23
0

कोरबा जिला के पाली थाना क्षेत्र के विधायक व मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन व विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पाली के निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने स्कूल स्टाफ और बच्चों से मुलाकात की। बच्चों से उनकी पढ़ाई के संबंध में बातचीत की और उनका उत्साह बढ़ाया।
बच्चों को कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करते हुए भविष्य में आईएएस व आईपीएस जैसे अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उनसे सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे। उन्होंने कुछ छात्र-छात्राओं से क्षेत्र के विधायक का नाम पूछा तो छात्राओं ने उनका नाम बता दिया। विधायक ने बच्चों को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दो ब्लॉकों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से ग्रामीण अंचल के बच्चों को अंग्रेजी विषय में शिक्षा दी जा रही है। विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे, इसके लिए स्कूल व स्टाफ व अधिकारियों से चर्चा की है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं करने कहा गया है। स्कूल के निरीक्षण के दौरान बीईओ डी. लाल व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here