अहमदाबाद । गुजरात में फिर एक बार सत्ता की कमान पाटीदार को सौंप दी गई है। अहमदाबाद के घाटलोडिया से विधायक भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। गांधीनगर के राजभवन में आचार्य देवव्रत ने भूपेन्द्र पटेल को मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, केन्द्रीय पर्यवेक्षक नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रहलाद जोशी, केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश, गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटील के अलावा पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों में प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के शिवराजसिंह चौहाण, कर्नाटक बसवराज बोमई, असम के हिमंत बिस्वा और हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर उपस्थित रहे। भूपेन्द्र पटेल गुजरात के पांचवें ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो पाटीदार समाज से आते हैं। गुजरात पहले पाटीदार मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल थे। दूसरे बाबुभाई पटेल, तीसरे केशूभाई पटेल, चौथी और राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और पांचवे भूपेन्द्र पटेल जो पाटीदार हैं।