Home छत्तीसगढ़ रेलकर्मी की सतर्कता से टल गई बड़ी घटना

रेलकर्मी की सतर्कता से टल गई बड़ी घटना

16
0

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर एवं रायपुर मंडल में कार्यरत संरक्षा कोटि के 02 रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक आलोक कुमार के द्वारा आज सम्मानित किया गया । कोरोना प्रोटोकोल का पूरी तरह पालन करते यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है
30 जुलाई, 2021 को बिलासपुर रेल मंडल के खोडरी रेलवे स्टेशन में कार्यरत धनीराम जायसवाल, ट्रैफिक असिस्टेट-ढ्ढ के द्वारा सुबह 03.55 बजे गाड़ी संख्या 05232 गोंदिया-बरौनी स्पेशल से सिग्नल एक्सचेंज के दौरान ट्रेन में लगे हुए हेड लोको में ब्रेक बाइडिंग की पहचान कर सजगता एवं सतर्कता का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटना को टालने में प्रशंसनीय कार्य किया गया है ।
इसी प्रकार दिनांक 17 अगस्त, 2021 को रायपुर रेल मंडल के निपनिया रेलवे स्टेशन में कार्यरत संजीत कुमार, स्टेशन मास्टर के द्वारा एक मालगाडी में हॉट एक्सल की पहचान कर सजगता एवं सतर्कता का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटना को टालने में प्रशंसनीय कार्य किया गया है । संरक्षा से संबंधित अच्छी जानकारी, सजगता, सतर्कता एवं बेहतर संरक्षा भरे कार्य की सराहना करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर महाप्रबंधक आलोक कुमार ने उपरोक्त कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने दोनों रेलकर्मियों से संवाद भी किया तथा उनके कार्य की जानकारी ली एवं भविष्य में भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक ए. एस. गनवीर, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के. गुप्ता, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी अरुण कुमार जैन, हिमांशु जैन, सचिव, साकेत रंजन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here