Home छत्तीसगढ़ महिला संबंधी अपराधों पर रोक लगाने व अधिकारों के प्रति जागरूक करने...

महिला संबंधी अपराधों पर रोक लगाने व अधिकारों के प्रति जागरूक करने कर रहें हरसंभव प्रयास

17
0

बिलासपुर । महिला संबंधी अपराधों पर रोक लगाने और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए बिलासपुर पुलिस कप्तान दीपक झा एक्शन में दिखे। मंगलवार को इसी कड़ी में स्स्क्क झा ढ्ढष्ट्रङ्ख ऑफिस का निरीक्षण किया। जहां कार्यालय प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी से कार्यालय के कामकाज की एसपी ने जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने महिला संबंधी अपराधों के मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए सभी थानों के महिला हेल्प डेस्क की मीटिंग लेकर निर्देशित करने हेतु कहा, साथ ही महिलाओं से संबंधित अपराधों में कमी लाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।
वहीं रक्षा टीम प्रभारी दुर्गा किरण पटेल से रक्षा टीम के कामकाज का अवलोकन करने के साथ ही महिलाओं से संबंधित और क्या काम किए जा सकते हैं इस संबंध में चर्चा की,पुलिस अधीक्षक ने सूबेदार से बातचीत कर पुराने आईयूसीएडब्ल्यू भवन की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया।
गौरतलब है कि, पुलिस विभाग की इस इकाई की स्थापना महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इसके उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया?। वहीं उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी को निर्देशित किया कि समय-समय पर थानेदारों की मीटिंग लेकर महिला संबंधी अपराधों की जानकारी ली जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here