Home छत्तीसगढ़ जनपद की 239 फाइल गायब करने वाले रामकुमार दीक्षित के ऊपर अब...

जनपद की 239 फाइल गायब करने वाले रामकुमार दीक्षित के ऊपर अब तक नहीं हो सकी कार्यवाही

16
0

बिलासपुर। मुंगेली जिले में जनपद पंचायत में रामकुमार दीक्षित के खिलाफ तात्कालीन ष्द्गश ने जनपद की239 फ़ाइल गायब करने के आरोप में थाने में लिखित शिकायत की थी लेकिन आजतक उसमे एफआईआर दर्ज नही हो सका है और न जनपद व जिला पंचायत में उच्चपद पर बैठे अधिकारियों के द्वारा कोई कठोर विभागीय कार्यवाही इनके ऊपर की हो।
गायब फाइलों का कही पता नहीं चल सका
जानकारी के मुताबिक जनपद में कार्यरत सहायक ग्रेड 3 रामकुमार दीक्षित को विभिन्न योजनाओं के संचालित नस्तियों का संधारण के लिये जिम्मेदारी सौंपा गया है. यही वजह है कि फाइल गायब होने के बाद जनपद पंचायत के द्वारा नोटिस जारी कर गायब फाइल के संबन्ध में जानकारी मांगी गई थी, लेकिन कुछ फाइल को छोड़कर अन्य गायब फाइलों का कही पता नहीं चल सका।
जनपद पंचायत मुंगेली से 239 फाइलें गायब हो गई है, जिसके बाद से जनपद कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक ये फाइलें अलग-अलग प्रमुख योजनाओं से संबन्धित हैं. इसके अलावा सरपंच-सचिवों के पंचायतों में भुगतान से संबंधित फाइल शामिल है, जिससे सरपंच-सचिव भुगतान के लिए भटकने को मजबूर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here