Home छत्तीसगढ़ मनरेगा में फर्जी मस्टरोल भरकर लाखों रुपए राशि आहरण करने का आरोप

मनरेगा में फर्जी मस्टरोल भरकर लाखों रुपए राशि आहरण करने का आरोप

30
0

बिलासपुर । बेलतरा विधानसभा क्षेत्र बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवसा में मनरेगा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी मस्टरोल भरकर लाखों रुपए राशि आहरण करने की शिकायत लेकर ग्रामीणों के द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया।
जिसमें में तालाब गहरी करण 2017 से 2021 तक एवं आवास में कार्य की फर्जी मस्टर रोल भरा गया जिसका कुछ लोगों का नाम अंकित किया गया। इस प्रकार है साथ ही नाबालिक बच्चों के नाम पर अमित कुमार पिता राजकुमार श्रीवास आवास, तालाब गहरी करण भूमि सुधार पर 32000 रू आहरण किया गया, साथ ही परमेश्वर/ रामलाल 50000 रू , राजकुमार पिता समेलाल , के नाम पर 56906 एवं अशोक पिता मुरारी लाल के नाम से 82913 रू , महेंद्र रामावतार कश्यप के नाम पर 81694 रू , लक्ष्मी , सत्यभामा के नाम पर 20340 रू , महेंद्र , मनोरमा के नाम पर 53460 रू निशा पिता राधा कृष्ण 21000 रू , आदि लोगों की फर्जी मस्टर रोल भरकर रोजगार सहायक , आवास मित्र के द्वारा आहरण किया गया है , जिसके कारण लोगों में आक्रोश है।
लोगों का कहना है कि जो काम करने वाले मजदूरों का भूकतान नहीं हुआ है फर्जी लोगों का भुगतान हो जाता है एवं जब मजदूर कार्यस्थल पर कार्य करने पहुंचते तो उसे तुम्हारे नाम नहीं आया कहकर भगा देते है। लेकिन ये फर्जी लोगों की राशि सोते-सोते आ जाती है इन सभी से तंग आकर उचित कार्यवाही करने कलेक्टर से की गई शिकायत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here