Home मध्य प्रदेश प्रदेश में 80 हजार बच्चे आठवीं में पास हुए लेकिन नवमी में...

प्रदेश में 80 हजार बच्चे आठवीं में पास हुए लेकिन नवमी में नहीं पहुंचे

19
0

भोपाल। प्रदेश में आठवीं कक्षा से पास हुए 80 हजार बच्चे नवमी कक्षा में नहीं पहुंचे हैं। इसका खुलासा लोक शिक्षण संचालनालय के उस पत्र से हुआ है जो उन्होंने कक्षा नवमी के नामांकन में आए अंतर को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखा है।
कोरोना संक्रमण के दौरान सत्र 2020-21 में आठवीं की परीक्षा में ज्यादातर विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए। इन सभी विद्यार्थियों को कक्षा नवमी में प्रवेश लेना था लेकिन जो आनलाइन नामांकन हुआ है उसमें प्रदेश के सभी जिलों में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष विद्यार्थियों की संख्या में काफी अंतर है। इसी वजह से लोक शिक्षण संचालनालय ने उज्जैन, देवास, इंदौर और आगर मालवा को छोड़कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर सभी हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों की कक्षा नवमी में दर्ज नामांकन की जानकारी को विमर्श पोर्टल से डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद गत सत्र और इस सत्र के नामांकन का अंतर निकालकर ऐसे स्कूल जहां नामांकन कम हैं वहां की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वर्तमान सत्र के सही नामांकन की जानकारी विमर्श पोर्टल पर पांच सितंबर तक दर्ज करने लाक करने के लिए कहा है।
8 लाख 11 हजार थी दर्ज संख्या
शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष कक्षा नवमी में आठ लाख 11 हजार 892 विद्यार्थियों का नामांकन था। जबकि चालू सत्र में सात लाख 32 हजार 924 विद्यार्थियों का ही नामांकन हुआ है। इसी वजह से लोकशिक्षण संचालनालय को सभी शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखना पड़ा है।
इन जिलों में इतने फीसदी कम है नामांकन

भोपाल – 3 फीसदी
ग्वालियर – 6 फीसदी
होशंगाबाद – 16 फीसदी
बैतूल – 15 फीसदी
विदिशा – 15 फीसदी
मंदसौर – 13 फीसदी
सिवनी – 21 फीसदी
जबलपुर – 10 फीसदी
रायसेन – 8 फीसदी
शिवपुरी – 8 फीसदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here