Home मनोरंजन कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ होने वाली है जल्द रिलीज

कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ होने वाली है जल्द रिलीज

48
0

मुंबई। बा‎लिवुड की फिल्म ‘थलाइवी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज से पहले कंगना ने पूर्व सीएम जयललिता को श्रद्धांजलि दी। कंगना चेन्नई के मरीना बीच पर जयललिता के मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित करती नजर आई हैं। कंगना रनौत की यह फिल्म जयललिता की जिंदगी पर आधारित है।श्रद्धांजलि अर्पित के दौरान इस कंगना ने ऑरेंज और गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी थी। साथ ही ऐक्ट्रेस ने गले में चोकर पहना हुआ था। कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट कोरोनावायरस की वजह से कई बार टल चुकी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत के पास एक के बाद एक कई फिल्में हैं। ‘थलाइवी’ के साथ ही ‘तेजस’, ‘धाकड़’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न- द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म भी है। कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि फिल्म अब 10 सितंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने फैसला किया है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो हफ्ते बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here