Home मनोरंजन केबीसी 13 में कंटेस्टेंट समीक्षा का खुलासा

केबीसी 13 में कंटेस्टेंट समीक्षा का खुलासा

20
0

कौन बनेगा करोड़पति के 13 सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इसकी एक कंटेस्टेंट समीक्षा श्रीवास्तव ने अपनी सारी लाइफ लाइन यूज कर लेने के बाद 6.4 लाख jeete और गेम को 11वें प्रश्न में छोड़ दिया। उन्होंने 12वें प्रश्न का प्रयास नहीं करने का फैसला किया, जिसकी कीमत ₹12.5 लाख थी। केबीसी में समीक्षा से यह सवाल पूछा था कि ‘डॉ बीआर अंबेडकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स को जो थीसिस जमा की थी, जिसके लिए उन्हें साल 1923 में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था, उस थीसिस का टाइटल क्या था?’ उनके विकल्प थे A-द वांट एंड मीन्स ऑफ इंडिया, B-द प्रॉब्लम ऑफ द रुपी, C-नेशनल डिविडेंड ऑफ इंडिया और D-द लॉ एंड लॉयर्स। इसका सही उत्‍तर है- द प्रॉब्लम ऑफ द रुपी था। समीक्षा ने यह भी खुलासा किया कि वह अमिताभ बच्चन की पड़ोसी थी जब वह स्टूडेंट थी तब वह उनके घर प्रतीक्षा के पास रहती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here