Home मनोरंजन डायरेक्टर मणिरत्नम पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज

डायरेक्टर मणिरत्नम पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज

11
0

फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम के पर भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने जांच की मांग की है। पेटा इंडिया ने बताया कि यह मांग तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग के दौरान एक घोड़े की मौत के कारण उठ रही है। बता दें कि, 11 अगस्त को एक फिल्म स्टूडियो के पास एक निजी भूमि पर घोड़े की मौत हो गई थी। हैदराबाद में पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने 18 अगस्त को पेटा इंडिया के एक व्हिसलब्लोअर की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया था। उन्होंने आगे बताया कि शिकायत के आधार पर मद्रास टॉकीज प्रोडक्शन हाउस के मैनेजमेंट और घोड़े के मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता रोकथाम कानून (पीसीए) और आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। घोड़े का पोस्टमार्टम किया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here