Home मनोरंजन ‘लगान’ में आमिर नहीं शाहरुख खान थे पहली पंसद, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के...

‘लगान’ में आमिर नहीं शाहरुख खान थे पहली पंसद, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के लिये भी मिला था ऑफर

31
0

मुंबई । बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो माने जाने वाले एक्टर शाहरुख खान को हमेशा पहली पसंद माना गया है। कई फिल्मों में शाहरुख को लीड रोल का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। इन फिल्मों में से कई फिल्म बेहद सफल रही। इनमें से एक फिल्म ‘लगान’ है, जिसमें सबसे पहले शाहरुख खान से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद एक्टर आमिर को कास्ट किया गया और यह फिल्म सुपरहिट रही।
कहा जाता है कि इस फिल्म को करने के बाद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने देश-दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया उस फिल्म के लिए पहली पसंद आमिर खान थे। इस फिल्म में आमिर ने भुवन की भूमिका निभाई है। वहीं, फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ की जाए तो इस फिल्म के लिये भी शाहरुख खान को पहली पसंद के लिये रखा गया था, लेकिन उन्होंने करने से मना कर दिया था। इसके बाद फिल्म के लिये संजय दत्त को कास्ट किया गया। इस फिल्म में संजय दत्त सर्किट के संग नजर आए। वहीं कम लोगों को ही पता होगा कि ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में अनिल कपूर वाला रोल पहले शाहरुख खान को ऑफर किया था। शाहरुख ने इस फिल्म में क्विज शो होस्ट का रोल करने से मना कर दिया था। इस फिल्म में ऑफर किए गए रोल को नहीं करने का अपना ही  रीजन दिया था।  इन फिल्मों के अलावा सन 2008 में आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जोधा अकबर’ में ऐश्वर्या राय के साथ शाहरुख खान को लेना चाहते थे। जब एक्टर ने फिल्म करने से इनकार कर दिया तो निर्माता-निर्देशक ने ऋतिक रोशन को कास्ट किया। इसके अलावा, कबीर खान ने जब ‘एक था टाइगर’ फिल्म शाहरुख को ऑफर किया तो डेट्स की दिक्कतों की वजह से नहीं कर पाए, लेकिन सलमान को लेकर फिल्म बनी और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here