Home खेल गिरफ्तार किया गया क्रिकेट मुकाबलों में बाधा डालने वाला भारतीय टीम का...

गिरफ्तार किया गया क्रिकेट मुकाबलों में बाधा डालने वाला भारतीय टीम का ब्रिटिश प्रशंसक जार्वो

15
0

ओवल । भारत-इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में बार-बार मैदान में घुसकर खेल को प्रभावित करने वाले पिच इंवेडर जार्वो 69 को गिरफ्तार कर लिया गया है। ब्रिटिश प्रैंकस्टार और यूट्यूबर जार्वो का पूरा नाम डेनिल जार्विस है। पुलिस ने जार्वो को हमले के संदेह के आरोप में हिरासत में लिया है। फिलहाल वह दक्षिण लंदन पुलिस स्टेशन में है। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को जब जार्वो मैदान पर दौड़ते हुए आया तो जानबूझकर इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से टकरा गया। मामला इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर का है। तब उमेश यादव अपना ओवर पूरा कर रहे थे। विकेट पर ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो मौजूद थे। धक्का खाने के बाद बेयरस्टो काफी गुस्से में नजर आए।
लॉर्ड्स, हेडिंग्ले के बाद यह उद्दंड प्रशंसक ओवल में जब शुक्रवार को दूसरे दिन ग्राउंड में दौड़ने लगा तब खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। यह इंग्लिश नागरिक भारतीय टीम का फैन है। इस पिच इवेंडर का असल मकसद सिर्फ अपनी हरकतों से मीडिया की सुर्खियां बनना और अपना मुफ्त प्रचार करना है। हालांकि यह बदतमीजी उसे भारी भी पड़ रही है। यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने उसकी लीड्स मैदान में आजीवन एंट्री बैन कर दी है। इसके साथ ही जुर्माना भी ठोका गया था। अब जेल की हवा खानी पड़ रही है।
लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम की जर्सी पहनकर, जब वह मैदान पर घुसा तो फील्डिंग करना चाहता था। जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोका तो खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य बताने लगा। जार्वो की हरकत देखकर मोहम्मद सिराज और बाकी खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। फिर लीड्स टेस्ट में उसका इरादा बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरने का था। जब रोहित शर्मा आउट हुए तो हेलमेट और मास्क पहनकर मैदान में घुस गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here