बार्सिलोना । 18 साल के युवा फुटबॉलर अंसु फाती अब स्टार खिलाड़ी लियोनन मेसी की जर्सी, पहनेंगे। मेसी 17 साल के बाद बार्सिलोना से फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) चले गये हैं पर उनकी जर्सी को क्लब ने रिटायर नहीं किया और उसे उभारते हुए सितारे फाती को दिया है।
रेकॉर्ड छह बार बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीतने वाले मेसी ने अपने पीछे एक विरासत छोड़ी है। उनकी 10 नंबर की जर्सी भी इसी का ही एक हिस्सा है। मेसी के पीएसजी जाने के बाद लग रहा था कि बार्सिलोना इस नंबर की जर्सी को हमेशा-हमेशा के लिए रिटायर कर देगा पर ऐसा नहीं हुआ। मेसी की जर्सी पहनना उभरते हुए खिलाड़ी फाती के लिए किसी सम्मान से कम नहीं है। फाती ने ला लीगा 2020-21 सत्र के सात मैच में चार गोल किए थे। यूएफा चैंपियंस लीग के तीन मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने एक गोल किया है। फाती को बार्सिलोना का अगला स्टार खिलाड़ी माना गया है। पिछले सत्र के ज्यादातर मुकाबलों में वह घुटने की चोट के कारण बाहर रहे थे।