Home खेल रोनाल्डो के रिकार्ड गोल से पु्र्तगाल ने आयरलैंड को 2-1 से हराया

रोनाल्डो के रिकार्ड गोल से पु्र्तगाल ने आयरलैंड को 2-1 से हराया

19
0

फारो। स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन से पुर्तगाल ने विश्व कप क्वालीफाइंग फुटबॉल मुकाबले के ग्रुप ए में यहां आयरलैंड को 2-1 से हरा दिया। रोनाल्डो ने इस मैच में दो गोल के साथ ही पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मुकाबले में आयरलैंड की ओर से 45वें मिनट में जॉन इगान ने एक गोल कर उसे बढ़त दिलाई। वहीं रोनाल्डो ने मैच के 89वें मिनट में गोल करने के साथ ही पुर्तगाल को बराबरी पर ला दिया। यह रोनाल्डो के करियर का 110वां गोल था। इसी के साथ ही रोनाल्डो ने ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई के पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे अधिक गोल दागने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। रोनाल्डो ने इसके बाद इंजरी टाइम में 180वें मैच में एक और गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ ही अपना 111वां गोल किया।
रोनाल्डो ने मैच के बाद कहा, मैं बहुत खुश हूं, केवल इसलिए नहीं कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ा है बल्कि इसलिए कि हमें कुछ विशेष क्षण मिले हैं। मैच के अंतिम क्षणों में दो गोल करना कठिन होता है पर मुश्किल होता है पर टीम ने जो किया मुझे उसकी सराहना करनी होगी। हमने अंत तक अपना भरोसा बनाये रखा।’ रोनाल्डो के लिए मुकाबले की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और आयरलैंड के गोलकीपर गेविन बजुनु ने 15वें मिनट में उनकी पेनल्टी किक को रोक दिया। इस जीत के साथ ही पुर्तगाल की टीम चार मैचों में 10 अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here