Home छत्तीसगढ़ कोलवाशरी के भूमि अधिग्रहण का विरोध

कोलवाशरी के भूमि अधिग्रहण का विरोध

65
0

बिलासपुर ।महावीर कोल वाशरी प्राइवेट लिमिटेड को कोल वाशरी एवं रेलवे साइडिंग के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रकिया को निरस्त करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर इक_ी हो गई। कोलवाशरी के खिलाफ नारेबाजी से कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा। भीगते पानी में कलेक्टर से सीधे मुलाकात की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे। हालाकि ग्रामीणों से मिलने के लिए एक अधिकारी को भेजा गया। लेकिन ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलने की मांग पर अड़े रहे।
आखिरकार पुलिस बल के पहुंचने पर ग्रामीण थोड़े शांत पड़े। बाद काफी समझाइश के बाद यह तय हुआ कि 8 लोग अपनी बात रखने के लिए कलेक्टर के पास जायेगे। इस निर्णय के बाद प्रतिनिधि मंडल ने भू अर्जन प्रकिया को निरस्त करने की मांग रखी।
दोपहर में आज अचानक कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गई। भीड़ के चलते सड़क जाम हो गई,वाहनों की लंबी कतार लग गई। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बड़ी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्थित हो पाई। इससे बेपरवाह आंदोलनकारी कलेक्ट्रेट के सामने में बड़ी संख्या में सड़क पर ही बैठ गए।कलेक्टर से सीधे मिलने की मांग पर ग्रामीणों ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। भीड़ कलेक्ट्रेट परिसर में जाने लगी।
इस पर नियम के टूटने की आशंका पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मामला शांत हुआ। 8 गांवो के सरपंच कलेक्टर से मिले। जहां जनसुनवाई से लेकर सभी प्रकिया को अवैध बताया। कोलवाशारी के लिए भू अर्जन की प्रकिया को तत्काल रोकने की मांग रखी है। इसे नहीं मना गया तो चक्काजाम समेत अन्य प्रकिया की मदद लेने की बात ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधि मंडल ने कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here