बिलासपुर । बीजेपी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में जिल्रे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल नही गए है जिला भाजपा के अध्यक्ष रामदेव् कुमावत भी बस्तर के चिंतन शिविर में नही गए है।केवल जिल्रे के दो और अकलतरा के सौरभ सिंह गए है।तीनो एक गाड़ी में सवार होकर गए है।बात रहे है ये तीनो एक साथ जाने मिलने पर बेहद खुश है।हालांकि बेलतरा विधायक के जाने का कोई मतलब नही है न मस्तूरी विधायक का ये दोनों विधायक जनता और जनता के मुद्दे से दूर है चिंतन शिविर में ऐसे विधायको पर भी चिंतन होना चाहिए ,बेलतरा विधायक कन्हा रहते है मतदाता खोजते रहते है ,मस्तूरी विधायक जब मतदाता मिलने जाता है तो स्टाफ बताता है बीमार है बिस्तर से उठ नही पा रहे है । लेकिन जब पार्टी के फरमान आता है तो तुरंत निकल जाते है, यानी जनता से मिलना इनको पसन्द नही है। संगठन के महामंत्री के तौर पर भूपेंद्र सवन्नी की एंट्री भी है।अब पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की बात क्या करे ।जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि विधायक सांसद को बुलाया गया है वो गए है इसकी सूचना रायपुर से है हमारे पास इसको लेकर रायपुर कार्यालय से कोई सूचना नही है। पूर्व मंत्री नही गए है।
वैसे इस बार चिंतन शिविर नए नेताओं को जिम्मेदारी मिलने वाली है।कई बड़े नेताओं को ये बताया जा सकता है कि आपको केवल संगठन का काम करना चुनाव नही लडऩा है।निष्क्रिय विपक्ष का तमगा पार्टी और मोदी की छवि खराब कर रहा है।कई जिला अध्यक्ष भी निष्क्रिय चिंतन शिविर में ऐसे जिला अध्यक्ष की छुट्टी करने परभी फैसला होने वाला।मठाधीश नेताओं की छुट्टी होगी तभी पार्टी का कार्यकर्ता और लोगो खुश होंगे और बीजेपी से जुड़ेंगे।राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के पास सर्वे रिपोर्ट पहुंच गईं।जिसमे बड़े नेताओं की टिकट साफ है। संघ पार्टी भी इससे सहमत है।लगातार पद में रहने के कारण ये नेता न जनता न कार्यकर्ता का सम्मान कर रहे है। सरकारी नौकरी की तरह ये नेता काम कर रहे है।संगठन को ऐसे बाबू छाप विधायक ,नेता की छुट्टी करनी चाहिए। नई तो आने वाले समय मे एक दो विधायक ही बीजेपी के रह जाएंगे । मजे की बात ये है कि निष्क्रिय बीजेपी के बड़े नेता अपने नेताओं की आंख में धूल झोंक रहे है कि अगली बार उनको मौका मिल जाएगा प्रदेश बीजेपी के नेता बिना पढ़े परीक्षा में पास होना चाहते है ,सांसद में भी रायपुर सांसद जीरो कोई सोच नही निष्क्रिय ही है।बिलासपुर सांसद पढ़े लिखे है हाईकोर्ट में महाधिवक्ता रहे है सदन जनहित की बात रखने में सक्षम है। विधायको में बृजमोहन सबसे दमदार सबसे अच्छी बात जनता से मिलते लोगो इसलिए उनको जननेता कहते है।सुस्त सांसद सुनील सोनी उन्हीं के प्रयास से सांसद है ।