Home मध्य प्रदेश बुकिंग के बाद टैक्सी लूटकर फरार बदमाशो की आधा दर्जन पुलिस टीम...

बुकिंग के बाद टैक्सी लूटकर फरार बदमाशो की आधा दर्जन पुलिस टीम होशंगाबाद, हरदा मे कर रही तलाश

96
0

भोपाल । राजधानी के मिसरोद थाना इलाके मे बुकिंग कर ओला टैक्सी और उसके चालक का मोबाइल लूटने वाले बदमाशों के बारे मे पुलिस अहम सुराग हाथ लगे है। इनपुट के आधार पर पुलिस की आधा दर्जन टीमें होशंगाबाद और हरदा में डेरा डाले हुए है। ओर स्थानीय पुलिस की मदद से कार को ढुंढने की कोशिश कर रही हैं। वहीं घटना स्थल से दस किलो मीटर दूर कार के दस्तावेज और वारदात में इस्तेमाल की गई बदमाशो की बाइक को लावारिस हालत में सड़क किनारे से पुलिस ने बरामद किया था। अधिकारियो का कहना है कि बदमाशो के बारे मे खास सुराग हाथ लगे है कि ओर जल्द ही आरोपियो को दबोच कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। गोरतलब है कि डीआईजी बंगला चौराहे गौतम नगर मे रहने वाला शाहरुख खान पिता सलीम खान (23) ओला कंपनी में अटैच कार चलाता है। शाहरुख ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह वह आइएसबीटी पर था। इस दौरान सुबह करीब साढ़े 6 बजे के करीब एक युवक आया और उसने पांच सौ रुपए में कार की बुकिंग ग्यारह मील चलने के लिये की थी। यह बुंकिग बिना एप्लीकेशन के की गई थी। इसके बाद शाहरुख उसे ग्यारह मील लेकर जा रहा था, तभी ओवर ब्रिज के पास पीछे से आए एक बाइक सवार ने उसकी कार रोक ली। कार रुकते ही उसने चाबी निकाली और कार में बैठे युवक से विवाद करते हुए कहने लगा कि होटल का बिल दिए बिना तू कैस चला गया। उनका विवाद बढ़ता देख चालक शाहरुख कार से नीचे उतर गया था। तभी कार में बैठा युवक ड्राइवर सीट पर पहुंच गया, ओर उसने अपने साथी को पिस्टल दिखाई और धमकाते हुए चाबी मांगी। चाबी मिलते ही आरोपी कार लेकर फरार हो गया। इस दौरान कैब चालक ने शोर मचाया इसी बीच बाइक से आया बदमाश भी बाइक लेकर टैक्सी के पीछे अपनी बाईक दौडाते हुए फरार हो गया। बाद मे शाहरुख ने घटना की जानकारी अपने मालिक को दी। इसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। शुरुआती जॉच ओर सीसीटीवी फुटेज के साथ ही टोल टैक्स पर लगे कैमरो की जॉच मे पुलिस के हाथ बदमाशो के महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है, जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश मे होशगांबाद ओर हरदा मे डटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here