धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
21 अगस्त की रात्रि पोटिया में बिजली करेंट से हुई हाथी के मौत के मामले में धरमजयगढ़ वन मंडलाधिकारी मणिवासगन एस ने बीड गार्ड सत्य कुमार चौहान को निलंबित कर दिया है। 21 अगस्त को पोटिया जंगल किनारे खेत में लगे फ सल की सुरक्षा के लिए खेत मालिक ने बिजली के तार लगा दिये थे।
बिजली के चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गया था। बीड गार्ड सत्य प्रकाश चौहान की लापरवाही के करण हाथी की मौत होना प्रतित होता है। क्योंकि किसान द्वारा अपनी फ सल को बचाने के लिए बिजली करेंट लगाया गया था। बीड गार्ड को इसकी खबर नहीं होने के कारण ही हाथी की मौत हुआ है। और डीएफ ओ मणिवासगन ने लापरवाह बीडगार्ड को निलंबित कर दिया है। धरमजयगढ़ रेंजर यादव ने निलंबन की पुष्टि की है।