जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। वैसे तो धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र में हाथी विचरण करने की बात आमबात हो गई है। लेकिन घटना होने के बाद लोग ज्यादा भयभीत हो जाते हैं। बीती रात्रि ही ग्राम ओंगना में हाथी ने एक युवक को पटक कर मार डाला है। वन विभाग की माने तो वह हाथी झुंड से अलग हो कर विचरण कर रहा है। ऐसे हाथी ही ज्यादातर जनहानि करते हैं। बताया जा रहा है एक हाथी पोटिया खलबोरा के मध्य वाले जंगल में विचरण कर रहा है।उस क्षेत्र में ओंगना से खलबोरा जंगल रास्ता, पोटिया से ओगना जंगल रास्ता, खलबोरा से दरिडीह जंगल रास्ता, पोटिया से कानाकुला व पोटिया से बागडाही जंगल मार्ग में आवागमन ना करें। उक्त मार्ग हाथी प्रभावित क्षेत्र है। जनचर्चा है कि यह वही हाथी हो सकता है जो रात में युवक को मारा है।और पहले भी यह हाथी घटना को अंजाम दे चुका है।