धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा के पदभार संभालते ही अवैध कारोबारियों पर ताबातोड़ कार्यवाही शुरू हो गया था। हर थाना क्षेत्र मंे जुआ अवैध शराब पर कार्यवाही हो रहा है। धरमजयगढ़ पुलिस भी अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही कर रहे हैं। लेकिन धरमजयगढ़ के आसपास के जंगलों में खुलेआम जुआ का खेल चल रहा है। सुत्र से मिली जानकारी अनुसार जुआ का खेल जंगलों में खेला जा रहा है। धरमजयगढ़ में जुआ खेलने घरघोड़, रायगढ़ सहित आसपास के लोग आते हैं क्योंकि इस जुआ झड़ पर कार्यवाही नहीं हो रहा है। जुआड़ियों को जुआ खेलवाने का ठेका धरमजयगढ़ का एक युवक ने ले रखा है उनका कहना है कि किसी प्रकार का कोई कार्यवाही इस जुआ झड़ में नहीं होगा। जुआ खेलवाने के एवज में बड़ी रकम युवक द्वारा हर रोज जुआड़ियों लिया जा रहा है। धरमजयगढ़ के आसपास के जंगल जैसे क्रोंधा, सेमीपाली, बरतापाली एवं प्रेम नगर के जंगल में जुआ खेल खुलेआम चल रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस विभाग से मांग की है कि जुआड़ियों पर कार्यवाही करें। खुलेआम जुआ होने के कारण चोरी जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है। मजेदार बात है कि जुआड़ियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद होता जा रहा है। इन जुआड़ियों ने कोरोना का फायदा भी बहुत उठाया है कोरोना काल में भी जुआ का कारोबार खुलेआम चलता रहा। इन जुआड़ियों पर कार्यवाही नहीं होने पर पुलिस विभाग पर भी लोग उंगली उठाना शुरू कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस चाहे तो इन जुआ फड़ कार्यवाही कर सकते हैं लेकिन पता नहीं पुलिस इन जुआड़ियों पर कार्यवाही क्यों नहीं करती है? धरमजयगढ़ के कुछ शासकीय कर्मचारी भी अपने शासकीय कार्य को छोड़ कर दिन रात जुआ पर दवा लगाते हैं शायद इसी कारण इस जुआ फड़ में कार्यवाही नहीं हो रहा है। अब देखना है कि धरमजयगढ़ के जंगल में हो रहे जुआ पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है?