Home समाचार कल रायगढ़ कलेक्टर पैसेंजर ट्रेन से आएंगे धरमजयगढ़, क्षेत्रवासियों की पूरी हुई...

कल रायगढ़ कलेक्टर पैसेंजर ट्रेन से आएंगे धरमजयगढ़, क्षेत्रवासियों की पूरी हुई उम्मीद

338
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कल का दिन धरमजयगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए बहुत ही यादगार होने जा रहा है। क्योंकि आजादी के बाद पहली बार पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत हो रही है। विगत कई वर्षों से धरमजयगढ़ तक ट्रेन लाइन की मांग कर रही जनता के सपने साकार हो रहे हैं। क्योंकि ट्रेन चलने की पूरी तैयारी हो चुकी है। बड़ी ही खुशी की बात है कि कल रायगढ़ जिले के कलेक्टर भीमसिंह का ट्रेन से ही धरमजयगढ़ आगमन हो रहा है। रायगढ़ से चलकर ट्रेन प्रेमनगर धरमजयगढ़ पहुंचेगी। जिसमें कलेक्टर रायगढ़ अपनी टीम व रेलवे कर्मचारियों के साथ यात्रा कर प्रेमनगर स्टेशन में उतरेंगे। भीमसिंह रेलवे प्लेटफ ॉर्म का अवलोकन करने के साथ-साथ क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम है। बता दें कि ट्रेन कल सुबह 11.30 बजे प्रेमनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जानकारों की माने तो कल से पैसेंजर ट्रेन चलने का शुभारंभ हो रहा है। इसके बाद आम जनता भी आवागमन कर सकेगा। इस लाइन में विगत दो वर्षों से कारीछापर तक माल वाहक ट्रेन का परिचालन हो रहा है। जहां से प्रतिदिन कोयले का परिवहन किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र की जनता को उम्मीद थी कि बहुत ही जल्द पैसेंजर ट्रेन चलेगी। मानो वह सपना अब पूरा होने चला है। धरमजयगढ़ क्षेत्र की जनता को ट्रेन में यात्रा करने के लिए जिला मुख्यालय रायगढ़ या खरसिया जाना पड़ता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here