Home समाचार इंजीनियर पर कार्यवाही के लिए विभाग ने लिखा पत्र, एक आरोपी डॉक्टर...

इंजीनियर पर कार्यवाही के लिए विभाग ने लिखा पत्र, एक आरोपी डॉक्टर खुर्शीद खान को पहले ही स्वास्थ्य विभाग कर दिया नौकरी से छुट्टी

47
0

रायगढ़-जोहार छत्तीसगढ़
कोरे कागज में अंगूठा लगावाकर आदिवासी महिला की जमीन को कपंउडर के नाम मुख्तयार बनाने वाले विद्युत विभाग के इंजीनियर की मुश्किलें बढ़ गई है। विभाग ने उसके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही के लिए मार्गदशान मांगा है। इससे पहले कोर्ट में जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। ऐसे में आरोपी इंजीनियर और उसके भाई फरार चल रहे हैं। धरमजयगढ़ के डॉक्टर खुर्शीद खान, कार्यारोपण अधिकारी नूरउल्ला खान उसके भाई अमीर उल्लाह खान विद्युत विभाग में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। वहीं एक और आरोपी पर पुलिस ने 420 के साथ आदिवासी धाराओं में अपराध दर्ज किया था। मामला दर्ज होते ही सभी आरोपी फरार है। जानकारी के अनुसार खम्हार में रहने वाली आदिवासी महिला चारमति की शिकायत पर विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी रायगढ़ के आदेशानुसार यह मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने मिलकर फौती दर्ज कराने का झांसा देकर उससे कोरे स्टाम्प पेपेर पर अंगूठा निशान लगवा लिया था। स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी करके अपने कम्पाउण्डर मृणाल मल्लिक को आदिवासी महिला व अन्य सह-खातेदार का मुख्तयार बना दिया। कम्पाउण्डर मृणाल मल्लिक के माध्याम से आदिवासियों की धरमजयगढ़ के तुर्रापारा स्थित जमीन को हड़प कर लिया। महिला की याचिका पर कोर्ट ने शिकायत दर्ज कराया था। तब से आरोपी फरार है ऐसे में अब विद्युत विभाग ने फरार आरोपी इंजीनियर पर कार्यवाही के लिए मार्गदर्शन मांगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here