Home समाचार कलेक्टर भीम सिंह के फटकार के बाद भी घटिया ईंट से सिविल...

कलेक्टर भीम सिंह के फटकार के बाद भी घटिया ईंट से सिविल अस्पताल में चल रहा निर्माण कार्य, ठेकेदार को घटिया निर्माण राकवाने नाकाम स्थानीय प्रशासन

63
0

 धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
 रायगढ़ जिला कलेक्टर भीम सिंह ने आज से कुछ दिन पूर्ण सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ का निरीक्षण करने आये थे। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कई मामले में अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई थी। अस्पताल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर भीम सिंह की नजर अस्पताल में चल रहे घटिया निर्माण पर पड़ा। निर्माण कार्य में लगाये जा रहे घटिया ईंट को देख अस्पताल प्रबंध के साथ-साथ ठेकेदार को जमकर लतड़ा था। ठेकेदार ने कलेक्टर को भरोसा दिलाया था कि घटिया ईंट का उपयोग निर्माण कार्य नहीं करेगें और र्इंट को बदल देंगे। निरीक्षण के दौरान धरमजयगढ़ एसडीएम भी कलेक्टर के साथ रहे, लेकिन कलेक्टर के चले जाने के बाद ठेकेदार द्वारा उसी घटिया ईंट से अस्पताल में निर्माण कार्य कर रहे हैं, न तो अस्पताल प्रबंधन ठेकेदार को घटिया ईंट का इस्तेमाल करने रोक  रहे हैं और न ही स्थानीय एसडीएम ने जानने की कोशिश किया कि ठेकेदार द्वारा घटियां ईंट को बदला है कि नहीं? स्थानीय प्रशासन की लपरवाही से अस्पताल में भी ठेकेदार ने घटिया निर्माण कर रहे हैं। ठेकेदार निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ कर रहे हैं कि नहीं देखने वाला कोई नहीं है? कलेक्टर ने निर्माण कार्य में लगाये जाने वाले ईंट को धरमजयगढ़ एसडीएम संबित मिश्रा के सामने ही हाथ से तोड़वा कर दिखाया था, ताकि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्ण सामाग्री लगे। और फटकार लगाते ठेकेदार को तत्काल ईंट को बाहर फेकने के निर्देश दिये थे लेकिन ठेकेदार और स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से अस्पताल में घटिया ईंट से घटिया निर्माण करवाया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इस घटिया निर्माण की शिकायत कलेक्टर रायगढ़ सें करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here