Home मध्य प्रदेश डिंडौरी में नक्सलियों की दहशत

डिंडौरी में नक्सलियों की दहशत

40
0

भोपाल । छत्तीसगढ़ से सटे मध्य प्रदेश के आदिवासी जिलों में अब नक्सलियों की आहट फिर सुनाई देने लगे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश के बालाघाट और मंडला जिले में पिछले कई दिनों से नक्सलियों के मूवमेंट की खबरें सामने आ रही है। जबकि तीन दिन पहले ही बालाघाट में नक्सलियों ने एक युवक को मुखबिरी के शक में मार दिया था। अब एमपी के एक और जिले को नक्सल प्रभावित जिलों की सूची में जोड़ा गया है।

बालाघाट और मंडला जिले के बाद डिंडौरी जिले के तीन थानों को फिर से नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है। डिंडौरी के समनापुर, बजाग और करंजिया थाना के साथ ही अमरपुर और गोपालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सूची में जोड़ा गया था। तीन थानों को नक्सली प्रभावित घोषित होने के बाद बालाघाट और मंडला जिले के बाद प्रदेश में डिंडौरी तीसरा जिला होगा जहां पर नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिली है। दरअसल, डिंडौरी जिले की सीमा बालाघाट और मंडला जिले से लगी हुई है और दोनों जिलों की पुलिस जब नक्सली मूवमेंट पर दबाव बनाती है, तो नक्सली डिंडौरी जिले जंगलों में शरण लेने पहुंचते हैं। पिछले कई दिनों से पुलिस को जानकारी मिल रही थी कि नक्सली डिंडौरी जिले में मूवमेंट कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here