साउथ के सुपरस्टार यश की पॉपुलर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, ‘KGF2’ को मेकर्स 9 सितंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, यह रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं है।
मेकर्स जल्द ही फिल्म की फाइनल रिलीज डेट को लेकर अनाउंसमेंट करेंगे। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज भी मूख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म कन्नड़ भाषा के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज की जएगी।